Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पिकनिक मनाने गए तीन युवक नदी के तेज बहाव में फंसे, सुरक्षित निकाला

मंडला, 08 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय के समीप स्थित नर्मदा नदी के तट पर स्थित पर्यटन स्थल सहस्त्र धारा में पिकनिक मनाने गए तीन युवक आज दोपहर कार सहित नदी के तेज बहाव के बीच फंस गए जिन्हें राहत एवं बचाव कार्य करके सकुशल निकाल लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजाराम सिंह परिहार ने दूरभाष पर बताया कि मंडला के ही रहने वाले तीन युवक पिकनिक मनाने दोपहर शहर के समीप नर्मदा नदी के तट पर स्थित पर्यटन स्थल सहस्त्र धारा गए थे। वहां अचानक नर्मदा नदी का जल स्तर बढ गया, जिससे तीनों पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए। पानी बढ़ता देख तीनों युवक अपनी कार की छत पर खड़े हो गए और मदद के लिए आवाज लगाने लगे।
इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और राहत एवं बचाव कार्य कर तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि मंडला में पिछले तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते नर्मदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया और कार सहित तीनों युवक नदी के तेज बहाव में फंस गये।
बघेल
वार्ता
image