Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भारी बारिश के बीच रस्सी के सहारे उफनता नाला पार कर रहे लाेग

रायसेन, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के एक गांव के लोगों को इन दिनों भारी बारिश के बीच गांव से बाहर जाने के लिए उफनते नाले को रस्सी से पार करना पड़ रहा है।
जिले के सांची विधानसभा के ग्राम सकतपुर के ग्रामीण इन दिनों रोज इसी परेशानी से जूझ रहे हैं। थोड़ी सी ही बारिश से यहां बरसाती नाले उफान पर आ गए और एक गांव से दूसरे गांव का सड़क संपर्क टूट गया है। लिहाजा नालों पर पुल पुलिया के ना होने के चलते ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे नदी पार करना पड़ रही है।
छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी इसी रास्ते से ग्रामीण नाला पार करा रहे हैं।
क्षेत्रीय विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने पूरे मामले पर कहा कि ज्यादा बारिश हो जाने की वजह से यह परेशानियां आ जाती हैं। मामले को दिखवाया जाएगा।
सं गरिमा
वार्ता
image