Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 13 अगस्त से बढ़ सकती है बारिश की गतिविधियां

भोपाल, 11 अगस्त (वार्ता) बंगाल की खाड़ी पर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्यप्रदेश में 13 अगस्त की शाम से फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने यूनीवार्ता को बताया कि 12 अगस्त को बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का एक और क्षेत्र बन रहा है, इससे 13 अगस्त की शाम से मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है तथा 14 एवं 15 अगस्त को झमाझम बारिश होने का अनुमान है।
श्री साहा ने बताया कि आज प्रदेश के उज्जैन में 3 मिमी, रतलाम एवं धार में 2 मिमी तथा कन्नौद एवं उमरिया में एक एक मिमी वर्षा हुई है। पिछले चौबीस घंटों में भी भाभरा में 30 मिमी, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, करेली, सौसर, गोटेगांव, अमरवाड़ा, मनासा, कन्नौद, आष्टा, नालछा, अलीराजपुर, गंजबासोदा और सैलाना में 10 मिमी वर्षा हुई है।
राजधानी भोपाल में अपरान्ह तक धूप खिली रही। बाद में बादल छाये और शाम को शहर में कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई।
अगले चौबीस घंटों में प्रदेश में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
व्यास बघेल
वार्ता
image