Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नीमच में भारी बारिश से नदिया उफान पर, निचली बस्तियों में घुसा पानी

नीमच, 16 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते यहां की प्रमुख नदियां रेतम, ब्राम्हणी और गुंजाली उफान पर बह रही है। वहीं पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगभग डेढ सौ मिमी बारिश हुई, जिसके चलते निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है।
लगातार पानी बरसने से जन जीवन प्रभावित हुआ है। जिला मुख्यालय नीमच की कुछ निचली बस्तियों के घरों में पानी भर आया है। जिले की रेतम नदी उफान पर होने से ग्राम पालसोड़ा और आसपास के क्षेत्रों के खेतो एवं घरों में पानी भर गया है। ग्राम चलदू और जीरन के बीच भी आवागमन प्रभावित हुआ है।
जिले के जावद उपखण्ड की ब्राम्हणी और गुंजाली नदी उफान पर है, जिससे सिंगोली एवं रतनगढ़ क्षेत्र में कई गांवों के रास्ते बंद हुए है। नीमच का पेय जल स्त्रोत जाजू सागर बाँध लबालब हो गया। जिले का सबसे बड़ा 52 फ़ीट क्षमता वाले मोरवन बाँध भी लगभग भर चुका है।
जिला कलेक्टर अजय सिंह गंगवार के अनुसार सभी प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन सतर्कतापूर्वक जरूरी बचाव एवं मदद कार्य कर रहा है। फसलों को होने वाली क्षति का आंकलन भी शीघ्र होगा।
सं बघेल
वार्ता
image