Friday, Apr 26 2024 | Time 13:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पोषण अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर, 22 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ को पोषण अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 23 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
अधिकारिक सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कन्वेंशन हाल में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पोषण अभियान की दो विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
पोषण अभियान के ग्रुप-ए के तहत समेकित बाल विकास सेवा में प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए और आंगनवाड़ी केन्द्रों में सतत् सीख प्रक्रिया, क्षमता विकास,अभिसरण, समुदाय आधारित गतिविधि संबंधित दो श्रेणियों में छत्तीसगढ़ ने देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
लक्ष्मण विश्वकर्मा
वार्ता
image