Friday, Apr 26 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंथेटिक दूध मामले में कारोबारी पर रासुका

मुरैना, 30 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह में सिंथेटिक दूध बनाने वाली डेरियों को अवैध रूप से घातक रसायनों की आपूर्ति करने के एक आरोपी पर जिला दण्डाधिकारी प्रियंका दास ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है।
आरोपी सोनू अग्रवाल के यहां से एक महीने पहले खाद्य सुरक्षा विभाग और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में घातक रसायन बरामद किया था। एसटीएफ ने सोनू अग्रवाल को बुधवार को अंबाह से गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया। अदालत ने उसे 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सोनू अग्रवाल के भाई अनिल को भी आरोपी बनाया है, जिसने अंबाह की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
सं गरिमा
वार्ता
image