Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आदिवासी परिवार को 10 हजार रुपये के ओव्हर ड्राफ्ट की मिलेगी सुविधा- मरकाम

शहडोल, 06 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि राज्य सरकार ने आदिवासियों की भलाई के लिये अनेक निर्णय लिये हैं। प्रदेश में प्रत्येक आदिवासी परिवार को जरूरत पड़ने पर 10 हजार रुपये तक ओव्हर ड्राफ्ट लेने की सुविधा राज्य सरकार की ओर से मिलेगी।
श्री मरकाम ने जिले की आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत केलमानिया में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी परिवार को जरूरत पड़ने पर 10 हजार रुपये तक ओव्हर ड्राफ्ट लेने की सुविधा राज्य सरकार की ओर से मिलेगी। आदिवासी बहुल विकासखंडों में एक हजार आधार कार्ड केन्द्र खोले जा रहे हैं, ताकि आदिवासी परिवार आसानी से आधार कार्ड बनवा सके।
उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब आवासहीन परिवार जिनका नाम सूची में छूटा गया है, उनका नाम आवासहीनों की सूची में जोड़ा जायेगा। उन्होंने यहां आयोजित शिविर में जनसमस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
विश्वकर्मा
वार्ता
image