Friday, Apr 26 2024 | Time 14:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महाराष्ट्र से आए खिलाड़ी बीमार हुए

जबलपुर, 07 सितंबर (वार्ता) 'अंडर 14' नेशनल फुटबाॅल प्रतियोगिता में शामिल होने आये आठ खिलाडी वायरल बुखार से पीड़ित हो गए हैं। डाॅक्टरों के अनुसार खिलाड़ियों में डेंगू रोग के लक्षण दिखायी दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें शिरकत करने के लिए महाराष्ट्र की टीम शुक्रवार को जबलपुर पहुंची थी। टीम के 20 खिलाडियों के साथ मैनेजर,कोच तथा फिजियो तथा कुछ के अभिभावक आये हैं।
एसोसिएशन के सचिव अमितरंजन देव ने बताया कि महाराष्ट टीम के कुछ खिलाडी बीमार हो गये हैं। बीमार खिलाडियों के संबंध में डाॅक्टर का कहना है कि उनमें डेंगू के लक्षण हैं। हालाकि इस संबंध में अभी रिपोर्ट आना शेष है।
खिलाडियों के साथ आये अभिभावक अलताफ ने बताया कि सभी बीमार बच्चों को होटल में रखा गया है। गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे को भर्ती करने अस्पताल ले गये थे, परंतु उसे भी वापस ले आये हैं। इस संबंध में महाराष्ट्र टीम के कोच से बात नहीं हो पायी।
सं प्रशांत
वार्ता
image