Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में निचले इलाकों में जनजीवन प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

भोपाल, 09 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन चार दिनों से जारी बारिश के बीच अनेक निचले इलाकों में पानी भर गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी वर्षा प्र्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। नदी, नाले, मूर्ति विसर्जन स्थल और निचली बस्तियों का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं।
जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए समरधा में सरकारी शिविर बनाया है। यहां पर वर्षा प्रभावित निचली बस्तियों के नागरिकों को ठहराया गया है और उनके खानपान की भी व्यवस्था की गयी है। प्रभावित इलाकों में चिकित्सकों की टीम भी भेजी गयी है।
कलेक्टर स्वयं शहर के सेक्टर बी धामखेड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचे। वहां उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। वे नगर निगम की टीम के साथ खटलापुरा घाट भी पहुंचे।
प्रशांत
वार्ता
More News
मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

27 Apr 2024 | 10:13 AM

मुरैना, 27 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रविवार को मुरैना-श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश चन्द्र गर्ग के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगीं।

see more..
image