Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बेतवा उफान पर, बीना और ललितपुर के रास्‍ते बाधित

अशोकनगर, 10 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में बेतवा नदी का उफान आज भी जारी रहा। इसके चलते बेतवा नदी पर बने दो पुल डूबे हुए हैं, जिसके कारण जिले का बीना और ललितपुर से सड़क संपर्क टूट गया है।
देर शाम तक भी बीना एवं ललितपुर के रास्‍तों में बेतवा नदी पर बनें पुलों के ऊपर से पानी बहता रहा, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे। दूसरी ओर अशोकनगर से मुंगावली बीना जाने वाले रास्‍ते पर भी कंजिया गांव के पुल के से डेढ़ फिट ऊपर से पानी बहते रहने के बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर उफानती नदी पार करने की कोशिश करते रहे। बीते 24 घंटों के दौरान मध्‍यप्रदेश के अशोकनगर जिले में 14.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, वहीं बारिश के इस सीजन में अब तक जिले में कुल 41 इंच बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने जिले में अगले चौबीस घंटों के दौरान बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
सं बघेल
वार्ता
image