Friday, Apr 26 2024 | Time 15:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में जायेंगे सचिन यादव

भोपाल, 18 सितंबर(वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण, कृषि विकास तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सचिन यादव 19, 20 और 21 सितंबर को खरगोन जिले के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री यादव 19 सितंबर को ग्राम मगरखेड़ी, अहिरधामनोद, रेगवा, बामदी, साईखेड़ा, बलकवाड़ा, बरसलाय, बामखल, मुलठान, खामखेड़ा, पिपलगोन, माकड़खेड़ा और 20 सितंबर को ग्राम ककड़गांव, बिटनेरा, ढ़डिया, मछलगांव, अदंड, रेहगांव, ढ़लखडियां, सगुर, पोई तथा सुर्वा में फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे।
श्री यादव 21 सितंबर को ग्राम अमरखली, कोठा, कोठा छोटी, बिस्टान, बनिहार, सेजला, भातुड और घट्टी का दौरा करेंगे। इन गांवों में बाढ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करेंगे। राहत शिविरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। श्री यादव खरगोन में कृषि विभाग तथा बीमा कम्पनी के अधिकारियों की बैठक में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा भी करेंगे।
व्यास
वार्ता
image