Friday, Apr 26 2024 | Time 23:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शालीमार-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस प्रारंभ

भोपाल, 26 सितंबर (वार्ता) रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की दिशा में शालीमार से जयपुर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल प्रशासन के अनुसार रेल प्रशासन शीतकालीन अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिये गाड़ी संख्या 08061-08062 शालीमार-जयपुर-शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस विशेष किराये पर प्रारम्भ की जा रही है। गाड़ी संख्या 08061 शालीमार-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 07 से 28 अक्टूबर तक (चार ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को एवं गाड़ी संख्या 08062 जयपुर-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 09 से 30 अक्टूबर तक (चार ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 08061 शालीमार-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस शालीमार से प्रत्येक सोमवार को 20़़ 20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन बुधवार को 06़ 35 बजे जयपुर स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08062 जयपुर-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जयपुर से प्रत्येक बुधवार को 12़ 50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुरूवार को 23़ 20 बजे शालीमार स्टेशन पहुॅचेगी।
ये गाड़ी रास्ते में दुर्गापुरी, वनस्थलीवन, सवाई माधोपुर, कोटा, रूठियाई, गुना, मालखेड़ी (बीना), सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनुपपुर, पेन्ड्रारोड, बिलासपुर, चापां, रायगढ़, झरसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर,खड़गपुर एवं संतरागाछी स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी में 4 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 5 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर सहित कुल 15 कोच होंगे।
नाग
वार्ता
More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:21 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image