Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुख्य सचिव ने 02 अक्टूबर से शुरू होने वाली योजनाओं के बारे में दिए निर्देश

रायपुर 30 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही राज्य सरकार की चार जनहित विशेष योजनाओं को लेकर जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए है।
मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने आज प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।इसमें उन्होने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य भर में प्रारंभ की जा रही चार जनहित विशेष योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना और वार्ड कार्यालयों की शुरूआत का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे यह सुनिश्चित करने निर्देश दिए है।
उन्होंने कलेक्टरों को इन सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने निर्धारित दिवसों पर चयनित हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने रायपुर नगर निगम के सकरी में व्यवस्थित रूप से अपशिष्ट का प्रबंधन करने के निर्देश कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को दिए।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image