Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उल्टी दस्त से प्रभावित परिवार को अस्पताल भेजा

बड़वानी, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में उल्टी-दस्त से प्रभावित एक परिवार के पांच सदस्यों को एहतियातन अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि एहतियात के तौर पर पेशे से मजदूर कालापाट निवासी रतन (50) और उसकी पुत्री को सेंधवा से एक निजी अस्पताल में तथा रतन की पत्नी व दो अन्य बच्चों को जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। सबकी हालत बेहतर है।
उन्होंने बताया कि दूषित भोजन के चलते फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए इस परिवार ने उल्टी दस्त के कारण कई दिन से खाना-पीना बंद कर दिया था। रतन ने घर के सदस्यों का उपचार भी नहीं कराया।
उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को रतन के बेटे अर्जुन (7) की उल्टी दस्त के कारण मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसके घर जाकर सब कुछ देखा और सभी को सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचाया।
प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले के परीक्षण करने पर उसके घर पर खाद्य पदार्थ प्रदूषित पाए गए।
सं गरिमा
वार्ता
image