Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कहीं कहीं हो रही है भारी बारिश

भोपाल, 02 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण पश्चिम मानसून सीजन का औपचारिक समापन हुए दो दिन बीत गए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में अब भी कहीं कहीं भारी बारिश हो रही है।
स्थानीय मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी मध्यप्रदेश के उत्तर भाग पर कम दबाव का क्षेत्र तथा चक्रवाती घेरा बनी हुआ है। इस कारण कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के रायसेन में 25 मिमी, रीवा में 19 मिमी, उज्जैन में 11 मिमी, सतना में 5 मिमी तथा खजुराहो और नौगांव में 3-3 मिमी वर्षा हुई।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान भी ओरछा (टीकमगढ़) में 140 मिमी, खजुराहो एवं अजयगढ़ में 70 मिमी, मुंगावली एवं करेरा में 50 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में 30 से 40 मिमी वर्षा हुई है।
राजधानी भोपाल में आज आंशिक बादल रहे और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। यहां दो दिन में कुल 33़ 6 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 29़ 6 मिमी ज्यादा है।
प्रवक्ता ने अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, सतना, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, अशोकनगर एवं दतिया जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
व्यास बघेल
वार्ता
image