Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ट्रक ऑपरेटरों की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

इंदौर, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वेट (कर) बढ़ाये जाने के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य के ट्रक ऑपरेटर्स आज से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रांतीय ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव कमल पंजवानी ने संवाददाताओं को बताया कि 15 लाख से अधिक ट्रक, टैंकर, डम्फर चालक हड़ताल में शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि हड़ताल में इंदौर जिले के ही डेढ़ लाख ट्रकों के चक्के थम गए हैं।
श्री पंजवानी ने आरोप लगाते हुये कहा सड़कों की हालत खराब होने से ट्रक के टायर और अन्य पार्ट्स खराब हो रहे है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय भी अन्य व्यवसाय की तरह मंदी की मार से जूझ रहा है। ट्रक मालिक ट्रकों के ऋण की अदायगी नही कर पा रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा राहत देने की वजह राज्य सरकार ने वेट (कर) में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है। नये-पुराने वाहनों के आजीवन कर में भी वृद्धि कर दी गयी है, जिन्हें वापस लिया जाए, अन्यथा ट्रक के पहिए थमे रहेंगे।
सं बघेल
वार्ता
image