Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जिला पेंशन कार्यालय का एक लिपिक निलंबित

मुरैना, 17 अक्टूबर (वार्ता ) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग की कमिश्नर के समक्ष बिना अनुमति लिये उपस्थित हो, अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में कमिश्नर रेनू तिवारी ने जिला पेंशन कार्यालय के एक लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
लिपिक दिवाकर सिंह सिकरवार आज सक्षम संगठन के लिये कार्य करने वाले कुछ व्यक्तियों को लेकर चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के समक्ष पहुंचे थे। सिकरवार कार्यालयीन समय में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुये बिना पूर्व अनुमति के कमिश्नर के समक्ष उपस्थित हुये जो शासन नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने लिपिक दिवाकर सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
व्यास
वार्ता
image