Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


केन्द्रीय गृह सचिव ने छत्तीसगढ़ में नक्सल रणनीति पर की बैठक

जगदलपुर, 23 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उच्च स्तरीय बैठक लेकर नक्सल समस्या के खिलाफ बनाई गई रणनीति की समीक्षा की।
श्री भल्ला नई दिल्ली से सीधे आज घुर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे और यहां वामपंथी उग्रवाद (एल डब्ल्यू ई ) और उससे संबंधित मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में उन्होंने नक्सल समस्या से लेकर उनके खिलाफ बनाई गई रणनीति पर चर्चा करते हुए समीक्षा की।
श्री भल्ला ने अधिकारियों से कहा कि नक्सलवाद पर लगाम कसते हुए जड़ से खत्म करने के लिए प्रयास करना होगा।इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने श्री भल्ला को प्रदेश में अब तक हुई बड़ी नक्सली घटनाओं की भी जानकारी दी।
बैठक में निदेशक आईबी अरविंद कुमार, महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल राजीव भटनागर, प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव गृह सी के खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर पी मंडल सहित बस्तर के कमिश्नर ,आईजी, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ आईजी डीआईजी और कमांडेंट उपस्थित थे।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image