Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विंड पैटर्न सेट होने के बाद सर्दी में होगा इजाफा

भोपाल ,17 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में विंड पैटर्न सेट होने के बाद सर्दी में इजाफा होगा।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी.के.साहा ने 'यूनीवार्ता’ को बताया कि अभी विंड पैटर्न कभी उत्तरी पूर्वी हो रहा है तो कभी उत्तरी। जब लगातार उत्तरी सर्द हवाएं आने लगेगी तब ठंड बढेगी । उन्होने बताया कि तीन चार दिन में सर्दी में इजाफा होगा। अभी तो तापमान में एक आध डिग्री की गिरवट या बढ़त होती रहेगी।
राजधानी भोपाल में सुबह हल्का कोहरा एवं धुंध का वातावण था लेकिन सूर्योदय के बाद वह हट गया। यहां आज अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान कल की तुलना 1.4 डिग्री बढ़ कर 16.2 डिग्री हो गया । यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस बैतूल में रिकार्ड हुआ है।
व्यास प्रसाद
वार्ता
image