Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वर्मा ने इंदौर की कार्रवाई पर उठाए सवाल

इंदौर, 2 दिसंबर (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा ने एक स्थानीय समाचारपत्र से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई पर आज सवाल खड़े करते हुये कहा कि राज्य के गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए कि ऐसी कार्रवाई करने की आवश्यकता क्यों पड़ी।
मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की किसान नीतियों को कटघरे में खड़ा करने के उद्देश्य से यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री वर्मा से इस संबंध में प्रश्न किया गया था। श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन किसी के भी खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन किसी अखबार को सील करना निंदनीय है।
श्री वर्मा के अनुसार मूल प्रश्न ये है कि आज इतने दिनों बाद अखबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने की जरूरत क्यों पड़ी।
वहीं भाजपा नेता गोविंद मालू ने भी एक बयान जारी कर कहा कि हनीट्रैप संबंधी सामग्री सार्वजनिक कैसे हुयी, इसकी जांच होना चाहिए। यह सामग्री जांच एजेंसियों के पास थी। फिर मीडिया तक कैसे पहुंच गयी। और अब प्रशासन अचानक क्यों सक्रिय हो गया।
सं प्रशांत
वार्ता
image