Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)कानून को लेकर याचिकाओं पर हुई सुनवाई

बिलासपुर 03 दिसम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)कानून को असंवैधानिक बताते हुए दाखिल दो अलग अलग याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई।
मुख्य न्यायधीश रामचंद्र मेनन व पीपी साहू की युगल पीठ ने झूमर क्यामी और विवेक बाजपेई द्वारा दाखिल याचिकाओं की सुनवाई की।झूमर क्यामी ने अपनी याचिका में कहा हैं जब दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी हत्या की जांच राज्य पुलिस कर रही थी तो एनआईए जांच क्यों करना चाहती है।
याचिकाकर्ता ने कहा है कि एनआईए कानून की धाराओं के चलते राज्य और केंद्र में समन्वय स्थापित नहीं हो पाएगा।झीरम नक्सल मामले में एनआईए द्वारा राज्य शासन को केस डायरी नहीं देने एवं मुख्य आरोपी और गवाहों के नाम को हटाये जाने पर याचिकाकर्ता ने उठाए सवाल है।
मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। एडिशनल सॉलीसीटर जनरल बहस करेंगे।
हबीब.साहू
वार्ता
image