Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी में वोट डालने पहुंचा फर्जी मतदाता धरा गया

धमतरी 21 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज धमतरी जिले के 6 नगरीय निकायों के 115 वार्ड पार्षद पद के लिए वोटिंग संपन्न हुई।
इस दौरान नगरनिगम के एक पोलिंग बूथ में रिश्तेदार के नाम से मतदान करने पहुंचे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के बूथ क्रमांक 40 में रिखीराम नागेश (47 वर्ष) वोट डालने पहुंचा। मतदाता सूची में उसका नाम नहीं होने पर वहां मौजूद राजनीतिक दल के एजेंट ने शक जाहिर करते हुए इसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी से की। जिसके बाद पता चला कि वह व्यक्ति यहां का मतदाता नहीं है। वह मूल रूप से धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजनी का निवासी है और अपने रिश्तेदार निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट डालने आया था। प्रत्याशी का बेटा सेना में पदस्थ है। बाद में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि फर्जी वोटिंग की शिकायत पर रिखीराम नागेश को हिरासत में लिया गया। पीठासीन अधिकारी द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सं नाग
वार्ता
image