Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हबीबगंज-धारवाड़ ट्रेन के फेरे बढ़ा

भोपाल, 06 जनवरी (वार्ता) रेल प्रशासन ने यात्रियों की माॅंग को ध्यान में रखते हुये हबीबगंज और धारवाड़ के मध्य चलाई जा रही गाड़ी के चलने की अवधि बढ़ायी है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 01664-01663 हबीबगंज-धारवाड़-हबीबगंज स्पेशल के चलने की अवधि बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 01664 हबीबगंज-धारवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस को प्रत्येक शुक्रवार को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 01663 धारवाड़-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
सूत्रों के अनुसार 10 जनवरी से 27 मार्च तक गाड़ी संख्या 01664 हबीबगंज-धारवाड़ स्पेशल ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से 17़ 00 बजे (प्रत्येक शुक्रवार को) प्रस्थान कर दूसरे दिन (शनिवार को) 19़ 30 बजे धारवाड़ स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार वापसी में दिनाँक 11 जनवरी से 28 मार्च तक (प्रत्येक शनिवार को) गाड़ी संख्या 01663 धारवाड़-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन धारवाड़ स्टेशन से 22़ 50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन (सोमवार को) 04़ 20 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में 01 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 03 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर सहित कुल 20 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी रास्ते में होशंगाबाद, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाॅव, अहमदनगर, दौंड़, पुणे, सतारा, कराड़, सांगली, मिराज जंक्षन, बेलगाम, खानापुर एव लोंडा जंक्षन स्टेशनों पर रुकेगी।
नाग
वार्ता
image