Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कानपुर सेन्ट्रल-काचीगुड़ा के मध्य चल रही विशेष गाड़ी के चलने की अवधि बढ़ी

भोपाल, 08 जनवरी (वार्ता) रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में उत्तर प्रदेश के कानपुर सेन्ट्रल से चलकर काजीगुड़ा तक चलने वाली साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों ने आज बताया कि अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 04155-04156 कानपुर-काचीगुड़ा-कानपुर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस के चलने की अवधि 16 जनवरी से 27 मार्च तक 11-11 ट्रिप कानपुर-काचीगुड़ा-कानपुर के मध्य दोनों दिशाओं में बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 04155 कानपुर-काचीगुड़ा साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस दिनांक 16 जनवरी से 26 मार्च तक (11ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को कानपुर से 18़ 40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (शुक्रवार) 04़ 00 बजे भोपाल आकर 04़ 10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21़ 50 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04156 काचीगुड़ा-कानपुर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस दिनांक 17 जनवरी से 27 मार्च तक (11ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को काचीगुड़ा से 23़ 20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (शनिवार) 17़ 13 बजे भोपाल आकर 17़ 18 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन, रविवार को 02़ 20 बजे कानपुर स्टेशन पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 05 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एव 02 एस. एल. आर.सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
नाग
वार्ता
image