Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर ‘सुभाष की कहानी’ नाटक का मंचन

भोपाल, 22 जनवरी(वार्ता) स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर 23 जनवरी की शाम 6.30 बजे शहीद भवन में ‘सुभाष की कहानी’ नाटक का मंचन होगा।

स्वराज संस्थान संचालनालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रदीप अग्रवाल ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रख्यात निर्देशक प्रशांत चटर्जी के निर्देशन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन कृतित्व पर केन्द्रित नाटक सुभाष की कहानी में सृजन सांस्कृतिक समिति भोपाल के 20 से अधिक कलाकार अभिनय करेंगे।
श्री चटर्जी का कहना है कि नेताजी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व कुछ ऐसा रहा है कि वह निर्जीव एवं हतोत्साहित व्यक्तियों के हृदय में भी स्फूर्ति एवं प्राणों का संचार कर देते हैं। नाटक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वारा भारत की स्वतंत्रता के लिए किये गये संघर्ष, आजाद हिन्द फौज के गठन और फौज के सैनिकों द्वारा भारत की आज़ादी के संदेश को कहानी के माध्यम से बताया गया है।
समारोह में प्रवेश निःशुल्क है।

व्यास
वार्ता
image