Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आठवीं फेल युवक को अपने स्थान पर पढ़ाने भेजने वाले शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

खरगोन, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की सेगांव पुलिस चौकी ने आज उस शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, जिसने अपने स्थान पर आठवीं फेल युवक को पढ़ाने भेजा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने बताया कि प्रभारी तहसीलदार तथा डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान के शिकायत आवेदन पर जिले के सेगांव तहसील के अंतर्गत देवली ग्राम पंचायत के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक रामेश्वर रावत के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
शिक्षक पर आरोप है कि उसने करीब 1 वर्ष से विद्यालय न जाते हुए कक्षा आठ फेल युवक दयाल सिंह किराड़े को अपने एवज में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए भेज दिया था। दो दिन पूर्व सेगांव के प्रभारी तहसीलदार श्री चौहान ने औचक निरीक्षण कर उक्त विद्यालय का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया था। इसके उपरांत वहां पढ़ा रहे युवक का नाम पूछे जाने पर यह खुलासा हुआ था।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने आज शाम शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवली में पदस्थ शिक्षक रामेश्वर रावत तथा जबर सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सेगांव विकासखंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,विकासखड स्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य तथा जन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है।
सं बघेल
वार्ता
image