Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बांधवगढ़ से बाघ-बाघिन का जोड़ा भेजा गया सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

उमरिया, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ-बाघिन का एक जोड़ा वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और डाक्टरों की उपस्थिति मे परासी मार्ग से सतपुड़ा टाईगर रिजर्व को भेज गया, जो पूर्णतया सुरक्षित पहुंच गए हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि एनटीसीए की गाइड लाइन और दोनों ही पार्क के अधिकारियों, वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट, वन्य प्राणी जीव डाक्टर की उपस्थिति में बाघ-बाघिन के जोड़े को भेजा गया, जिनकी उम्र लगभग 3 वर्ष है। उन्हें ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे मे बंद कर टीपीएफ की टीम के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए परासी मार्ग से भेजा गया, जो पूर्णतः स्वस्थ्य और सुरक्षित पहुंच गए हैं।
भेजे गए बाघ-बाघिन को बांधवगढ़ के बहेरहा इनक्लोजर में रखे गये थे। इन्हें बांधवगढ़ के अरहरिया क्षेत्र से इनकी मां मादा बाघ के निधन होने के उपरांत ला कर रखा गया था। इन दोनो बाघ का पालन इनक्लोजर में ही हुआ है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से अभी तीन और बाघों को भेजना शेष, जो की वन विहार भोपाल ,संजय गांधी टाइगर रिजर्व सीधी और नौरादेही के लिए एक एक भेजे जाएंगे।
सं बघेल
वार्ता
image