Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नायब नाजिर रिश्वत लेते गिरफ्तार

खरगोन 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में आज लोकायुक्त पुलिस के दल ने महेश्वर तहसीलदार के नायब नाजिर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी प्रदीप सिंह बघेल ने बताया कि आज महेश्वर तहसीलदार के कार्यालय में नायब नाजिर बलीराम सोलंकी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 8 जून 2019 को क्षेत्र में आंधी तूफान के चलते क्षति की राहत राशि के वितरण हेतु सर्वे में लापरवाही को लेकर पटवारी दिनेश पाटीदार को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के लिए विभागीय जांच तहसीलदार महेश्वर को सौंपी गई थी ।
शिकायत के मुताबिक जांच प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने हेतु नायब नाजिर ने तहसीलदार महेश्वर के नाम पर 10000 रुपये की मांग की थी, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 5000 रुपये दे दिए गए थे।
श्री बघेल ने बताया कि विवेचना में यदि तथ्य पाए जाते हैं तो तहसीलदार महेश्वर को भी आरोपी बनाया जाएगा।
सं नाग
वार्ता
image