Friday, Apr 26 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीहोर में बारिश के साथ गिरे ओले

सीहोर, 19 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज और बुधनी क्षेत्रों में बारिश के साथ गिरे ओले से एक दर्जन से अधिक गांव में फसलों को नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार जिले के नसरुल्लागंज तहसील में कल दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और शाम को ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे। यहां करीबन आधे घंटे तक हुई बारिश के साथ ओले गिरे। इसके चलते झोगला, विजला, नेहरू गांव आदि की फसले प्रभावित हुयी। इसी के साथ बुधनी के मकोडिया, रेहटी, चकल्दी गांवों में भी ओले गिरने की सूचना है।
कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एस तोमर का कहना है कि कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण बारिश और ओले गिरे हैं। आगामी 24 घंटे के दौरान भी बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।
सं बघेल
वार्ता
image