Friday, Apr 26 2024 | Time 15:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कटनी में कोरोना को लेकर अलर्ट, कल जनता कर्फ्यू का प्रभावी पालन कराया जाएगा

कटनी, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन हाई एलर्ट। लोगों से अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने और वचाव की पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है। संक्रमण से वचाव के सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने आज बताया कि कल कटनी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रात 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का प्रभावी पालन कराया जायेगा। इस दौरान जिले के नागरिकों से अपने घरो से नहीं निकलने की अपील की गयी है। कार्यालय, माल, बाजार, सार्वजनिक प्रतिष्ठान दुकाने, परिवहन बंद रखे जायेंगे। अत्यावश्यक सेवा के तहत पेयजल आपूर्ति सुबह 5 बजे की जायेगी।
नगर की साफ सफाई का कार्य प्रात: 6 बजे तक सफाई कर्मियों द्वारा निपटा लिया जायेगा। ‌जिलेवासियों से जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरो में ही रहने और बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण की इस विपदा के संकट से निपटने सभी जिलावासियों से सहयोग की अपील भी की गयी है।
सं बघेल
वार्ता
image