Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोंडागांव में छात्र ने बनाया सैनेटाइजर टनल

कोंडागांव 07 अप्रैल (वार्ता) वैश्विक महामारी से बचने के लिए कोंडागांव के एक दसवीं कक्षा के छात्र ने कबाड़ से जुगाड़ कर अपने घर के मेन गेट पर सेनेटाइजर टनल बनाया है।
यह टनल कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनेटाइज करने का काम करेगा।
सरगीपाल निवासी छात्र आयुष श्रीवास्तव ने अपने घर और आम लोगों को राहत देने सेनेटाइजर टनल बनाया है। छात्र ने घर मे पड़े कबाड़ और प्लास्टिक पाईप के जरिये सेनेटाइजर टनल बनाया है। छात्र ने घर के गेट के सामने एक पोस्टर लगा कर लोगो से सात सेकेंड टनल में खड़े रहकर सेनेटाइज होने का अनुरोध किया है।
आयुष ने बताया कि घर मे पड़े प्लास्टिक के पाइप के जरिये फ्रेम बनाया और पुराने कबाड़ में पड़े मोटर के जरिये स्प्रे तैयार किया, जिससे सेनेटाइजर वाटर लोगो के ऊपर फव्वारे से स्प्रे होकर गिरता है।
छात्र ने बताया कि पुलिस के जवान लगातार गश्त करते हुए घूम रहे है। परिवार के साथ साथ ऐसे लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है।
करीम नाग
वार्ता
image