Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो पक्षों में विवाद के उपरांत 12 गिरफ्तार

बड़वानी 8 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी कस्बे में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी और आगजनी के चलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ठीकरी के थाना प्रभारी विनय आर्य ने बताया कि कल रात्रि ठीकरी से लगे पिपरी के हनुमान मंदिर चौक में दो पक्षों में हुए विवाद और उपद्रव के 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि कल रात्रि अस्पष्ट कारणों के चलते दो पक्षों के बीच पथराव व पेट्रोल बम से आगजनी की घटना सामने आई थी । घटना के चलते कुछ मकानों व एक दुकान में क्षति पहुंची थी तथा 2 लोग घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग पथराव कर अपने घर जा छुपे थे , इसके चलते फैले भ्रम मेंअन्य दो पक्ष आमने-सामने हो गए।
उन्होंने बताया कि रमेश मात्रे की शिकायत आवेदन पर सोहराब, राजा ,वसीम समेत 18 लोगों के खिलाफ आगजनी बलवा आदि करने का प्रकरण दर्ज किया गया जबकि सोहराब की पत्नी साइना के शिकायत आवेदन पर राहुल, रोहित समेत चार लोगों के खिलाफ समान धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया था।
घटना को लेकर बड़वानी खरगोन एवं धार जिले का पुलिस बल पिपरी में तैनात किया गया था।
घटना के चलते बड़वानी के कलेक्टर अमित तोमर पुलिस अधीक्षक डीआर टेनिवार, सांसद गजेंद्र पटेल और एसडीओपी राजपुर वहां पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
सं नाग
वार्ता
image