Friday, Apr 26 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक की ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सतना, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में महाराष्ट्र के पुणे से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुणे से प्रयागराज जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कल यात्रा के दौरान एक श्रमिक की सतना जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। दूसरे श्रमिको ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके ट्रेन में हुई मौत की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद सतना जिले के मझगवां रेलवे स्टेशन में श्रमिक के शव को उतार लिया गया। श्रमिक अखिलेश कुमार राणा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नवाबगंज का रहने वाला है।
श्रमिक के साथ उसके दो अन्य साथी भी ट्रेन में थे। इन्होंने पुलिस को बताया कि पुणे में ट्रेन में चढ़ने से पहले ही अखिलेश के सीने में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। श्रमिक की मौत कोरोना की वजह से हुई यह अभी स्पष्ट नही है, फिलहाल मझगवां जीआरपी चौकी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।
सं बघेल
वार्ता
image