Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बालाघाट में मनरेगा के तहत मिला 92 हजार से अधिक लोगों को रोजगार

बालाघाट, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत चल रहे 3709 कार्यो में 92 हजार 428 जाबकार्ड धारी श्रमिकों को रोजगार मिला है।
जिले में जाबकार्ड धारक लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत जल संरक्षण के एवं हितग्राहीमूलक कार्य कराये जा रहे है। जिले की 676 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत वर्तमान में 3217 कार्य हितग्राहीमूलक और 492 कार्य सामुदायिक कार्य सहित कुल 3709 कार्य चल रहे है। इन कार्यों में जलसंरक्षण के 1819 कार्य शामिल है। इन कार्यों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 92 हजार 428 जाबकार्ड धारकों को रोजगार मिला हुआ है।
इन कार्यो के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए श्रमिकों से मास्क पहनने सहित अन्य सरकारी निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है। अब तक 82 हजार 796 श्रमिकों को मास्क का वितरण किया जा चुका है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image