Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मास्क नहीं लगाने पर लांजी में 5600 रुपये का जुर्माना वसूला गया

बालाघाट, 15 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी में आज मास्क नहीं लगाने वालों से 5600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सभी लोगों के लिए घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है। आज लांजी में मास्क नहीं लगाने वालों से 5600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज शहर की दुकानों में रजिस्टर चेक किया गया एवम गुजरी, बाजार, सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क ना लगाने पर चालान की कार्यवाही की गई। सभी लोगों को मास्क पहनने एवम दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 06 फिट की दूरी बनाये रखने की सलाह दी गई। नागरिकों को सलाह दी गई कि वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बिना काम के घर से बाहर न निकलें। सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image