Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वन कर्मियों ने राशि एकत्र कर 22 पीपीई किट चिकित्सकों को दी

रीवा, 18 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में वन विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना से निपटने के लिये राशि एकत्रित कर चिकित्साकों को पीपीई किट प्रदान की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार वन अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त के 30 कर्मचारियों ने 18 हजार रुपये इक्कठा कर 22 पीपीई किट मंगवाकर संजय गाँधी चिकित्सालय को कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों के लिये सौंपा। सहायक वन संरक्षक शंकर प्रसाद मिश्रा और वन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने ये किट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी।
वन कर्मचारियों ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा महामारी से लोगों को बचाने के जज्बे को हम सलाम करते हैं। चिकित्सकों की सुरक्षा के लिये आवश्यक है कि पीपीई किट की कमी न हो। प्रमाणीकृत किट जीबीजी नॉनवावेन इन्डस्ट्रीज से मंगवाई गई है, जो चिकित्सकों के लिये सुरक्षित भी हैं।
सं बघेल
वार्ता
image