Friday, Apr 26 2024 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कृषि उपज मंडी आगर में पंचायवार किसानों की उपज की होगी नीलामी

आगरमालवा, 18 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले की आगर कृषि उपज मंडी में पंचायतवार किसानों की उपज की नीलामी होगी।
कृषि उपज मंडी आगर में तृतीय चरण में आगर जनपद क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों के गांवों के कृषकों की कृषि उपज गेहूं के अतिरिक्त अन्य जिन्सों को अलग-अलग ट्रॉली में पृथक से 19 मई को सुबह 10 बजे से नीलामी की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत मंडी प्रांगण में अधिक भीड़ एकत्रित न हो तथा सोशल डिस्टेंस बनी रहें, इसके लिए ग्राम पंचायतवार अलग-अलग तिथि एवं दिन निर्धारित किया गया है। किसानों को अपनी पंचायत के लिए निर्धारित तिथि को ही उपज लेकर मंडी प्रांगण में विक्रय के लिए आना होगा।
मंडी सचिव आगर ने बताया कि मंडी में ढेरी से उपज की नीलामी नहीं होगी। कृषक के वाहनों को प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक मंडी प्रांगण में प्रवेश दिया जाएगा। एक ट्रॉली में एक ही कृषक की उपज एवं एक जीन्स ही लाना होगी। गेहूं व अन्य जिन्स अलग-अलग ट्रॉली में खुली लाना होगी। ट्रॉली के साथ एक कृषक एवं ड्राईवर को प्रवेश दिया जाएगा। बच्चे, बुजूर्ग एवं अस्वस्थ व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
image