Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए अलिराजपुर में आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण

अलिराजपुर, 21 मई (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर अलिराजपुर जिले का आयुष विभाग का अमला ‘जीवन अमृत योजना’ के तहत आयुर्वेदिक दवाओं एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए काढा निर्माण की आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण कर रहा है।
जिला आयुष अधिकारी नयनसिंह वास्कले ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देश के अनुसार आयुष विभाग के चिकित्सक और मैदानी अमला जिले में संचालित 25 आयुष औषधालय और चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण, संश्मनी वटी, एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर आयुष विभाग का अमला लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा जारी एडवायजरी की जानकारी देते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image