Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जगदलपुर में एक और कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर दो हुयी

जगदलपुर, 29 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुणे से लौटा एक प्रवासी श्रमिक आज कोरोना संक्रमित पाया गया। अब बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में कोरोना संक्रमित मरीज दो हो गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह श्रमिक 26 मई को छत्तीसगढ़ लौटा है। तब उसे अन्य लोगाें के साथ करपावंड में स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रुकवाया गया था। आज उसका टेस्ट पॉजीटिव आने पर उसे डिमरापाल स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस मामले में उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकालकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने प्रवासी मजदूर में कोरोना वायरस पाये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब जिले में दो कोरोना पॉजिटव मरीज हैं। प्रशासन पूरे प्रयास में है कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में फैलने नहीं पाए।
करीम प्रशांत
वार्ता
image