Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मौजूदा हालातों में जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता - मिश्रा

भोपाल, 12 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोविड-19 के बाद उत्पन्न हालातों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में उद्योगपतियों को भी आवश्यक कदम उठाना चाहिए।
डॉ. मिश्रा यहां अपने निवास पर रोजगार संवर्धन को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे थे। मंत्री के आव्हान पर उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिये जाने पर सहमति दी। डॉ. मिश्रा ने अधिकतम जरूरतमंदों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के मद्देनजर उद्योगपतियों से चर्चा की है। मंत्री के आह्वान पर सभी उद्योगपतियों ने सहमति देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उद्योगपतियों ने कहा कि रोजगार सृजन के नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे, जिससे और अधिक लोगों को कार्य मिल सके। बैठक में शहर के प्रमुख उद्योगपति मौजूद थे।
प्रशांत
वार्ता
image