Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 134 नए मरीज मिले, कुल 11069 संक्रमित, 476 मृत

भोपाल, 16 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 134 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11069 तक पहुंच गयी, जबकि 11 नई मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकडा 476 पहुंच गया।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज जारी जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार भोपाल में सबसे अधिक 44 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2283 हो गयी, जबकि एक मौत दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 73 हो गयी, जबकि 31 मरीज स्वस्थ हुए है। वहीं, इंदौर में 21 मरीज मिले, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4090 तक पहुंच गयी, जबकि चार नयी मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 178 तक पहुंच गया है।
इसके अलावा नीमच में दस मरीज मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 395 तक पहुंच गयी, जबकि 7 लोग अब तक इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। वहीं, उज्जैन में चार नए मरीज मिलने के साथ यहां एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुयी है। वहां कुल संक्रमित 805 हो गए तथा 67 मरीज जान गवा चुके हैं।
इसी प्रकार बुहरानपुर मेें 3, जबलपुर में 8, खंडवा में 2, ग्वालियर में 3, सागर में 5, खरगोन में 1, देवास में 5, धार में 3, रतलाम में 4, श्योपुर में 2, शाजापुर में 1, हरदा में 2, आगरमालवा में 1, गुना में 2, कटनी में 1, निवाड़ी में 4, मरीज मिले हैं। प्रदेश के सभी 52 जिलों में से पिछले चौबीस घंटो के दौरान 22 जिले ऐसे है, जहां कोरोना के नए मामले मिलने, जबकि अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले नहीं मिले हैं।
इसके अलावा राज्य में कुल संक्रमित 11069 में से 249 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 8152 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 2441 मरीज उपचाररत हैं।
बघेल
वार्ता
image