Friday, Apr 26 2024 | Time 15:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना सं‍क्रमित सदस्‍य के सम्‍पर्क में आये व्‍यक्तियों से चिकित्‍सा परीक्षण का अनुरोध

भोपाल, 20 जून (वार्ता) राज्‍य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कल सम्‍पन्‍न हुए मतदान के दौरान उपस्थित एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पर जाने के बाद उनसे सपर्क में आए सदस्यों से चिकित्सकीय परीक्षण का अनुरोध किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संक्रमण की संभावना के परिप्रेक्ष्‍य में विधान सभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने अनुरोध किया है कि राज्‍य सभा निर्वाचन, 2020 के सिलसिले में कल मतदान के दौरान कोरोना संक्रमित सदस्य के संपर्क में आये अन्‍य माननीय सदस्‍य, विशिष्‍ट और अन्‍य व्‍यक्ति तथा अधिकारी, कर्मचारी सावधानी बरतें तथा लक्षण अनुसार अपने निकटस्‍थ चिकित्‍सालय में कोविड-19 की जांच करायें एवं इससे बचाव के लिए शासन द्वारा दिये गये आवश्‍यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
इस संबंध में सहायता एवं समन्वय के लिए डॉ. जेम्‍स वर्गीस, चिकित्‍सा अधिकारी, विधान सभा चिकित्‍सालय तथा डॉ.संतोष शुक्‍ला, अपर संचालक, स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍पर्क किया जा सकता है।
बघेल
वार्ता
image