Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में हुए 13593 संक्रमित, 10395 स्वस्थ

भोपाल, 30 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में 223 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13593 तक पहुंच गयी, जिसमें से 10395 मरीजों के अब तक स्वस्थ हो जाने से प्रदेश में अब 2626 मरीज ही विभिन्न अस्पताल में उपचाररत भर्ती हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश भर में 223 नए मरीज सामने आए, जिसमें सबसे अधिक मुरैना में हैं, जहां 59 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहां कोरोना के बढ़ते मामले के चलते जिला प्रशासन द्वारा आज से तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालाकि इस दौरान वहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आम दिनों की तरह खुलीं रहेंगी।
इसी प्रकार इंदौर में 45, भोपाल में 25, ग्वालियर में 14, भिंड में 14, नीमच में 3, जबलपुर में 5, बुरहानपुर में 6, सागर में 9, खंडवा में 5, भिंड में 12, देवास में 1, धार में 6, रतलाम में 1, मंदसौर में 2, रायसेन में 1, राजगढ़ में 8, श्योपुर में 4, रीवा में 1, बैतूल में 1, टीकमगढ़ में 4, दमोह में 2, शिवपुरी में 1, सतना में 1, बालाघाट में 1, कटनी में 4, निवाड़ी में 1 और अलीराजपुर में 1 नए मामले मिलें हैं।
वहीं, प्रदेश में आठ नयी मौतें दर्ज हुयी, जिसमें इंदौर में 3, भोपाल में 3, उज्जैन में 1 और राजगढ़ में 1 मरीज की मृत्यु हुयी है। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 572 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। इसके अलावा 196 कोरोना के नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10395 तक पहुंच गयी। वर्तमान में 2626 मरीज ही विभिन्न अस्पताल में उपचाररत हैं।
बघेल
वार्ता
image