Friday, Apr 26 2024 | Time 14:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उज्जैन जिले में मिले कोविड-19 के 15 नये मामले

उज्जैन 17 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोविड 19 के 15 नये मामले आने के बाद अब इसकी संख्या बढकर 929 हो गयी जबकि इनमें से 798 मरीजों के अस्पताल में ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 864 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 15 कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें से 12 उज्जैन शहर, दो घट्टिया तहसील व एक नागदा के निवासी है। जिले में अभी तक कुल 929 कोरोना पॉजीटिव मिले है। इस वैश्विक महामारी से 71 लोगो की मौत हो चुकी है। इस समय 73 मरीजों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जिले में अभी तक कुल 33 हजार 419 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके है।
वहीं जिले में किल कोरोना अभियान के दौरान 84 सर्वे दल द्वारा अब तक चार लाख 62 हजार 70 घरों में 23 लाख 74 हजार 247 व्यक्तियों की जांच की गई। इस दौरान कोरोना के संदिग्ध चार हजार 962 लोगों के सेम्पल लिये गये। जांच उपरान्त इनमें से 29 कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। साथ ही 18 मलेरिया, 388 डेंगू के मरीजों की भी पहचान कर इनका उपचार किया गया।
सं नाग
वार्ता
image