Friday, Apr 26 2024 | Time 14:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पूजा गृह कोरोना की स्थिति देखकर ही खुलेंगे :ऊषा

ग्वालियर, 24 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने की प्रदेश में कोरोना कहर कम होने व उसकी स्थिति देखकर ही सरकार पूजा गृह खोलने पर विचार करेगी। अभी हमें सोशल डिस्टेंंसिंग का ध्यान देना है।
सुश्री ठाकुर ने कहा कि जल्दी ही वर्चुअल दर्शन व पूजा पाठ का भी इंतजाम कर रहे हैं। ताकि लोग पूजा पाठ घर से रहकर ही कर सकें। उन्होंने कहा कि ईश्वर की आराधना व साधना अभी कोरोना के चलते लोग घरों के भीतर ही रहकर करें, ताकि कोरोना का बढ़ता कहर रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने मध्यप्रदेश क्या पूरे देश में ही पर्यटन व्यवसाय की कमर तोड दी है। उन्होंने कहा कि
भाजपा संगठन पर आधारित पार्टी है और सब मिलजुलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक संस्कारित पार्टी है। उन्होंने संस्कृति विभाग के अतिथि विद्वानों के संदर्भ में कहा कि वह मामले पर तकनीकी मुददे देखकर ही उचित निर्णय लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजा मानसिंह कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में भी जल्दी ही कुलपति की नियुक्ति कर कामकाज को दुरस्त किया जायेगा।
सं नाग
वार्ता
image