Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


'सोशल लेजिसलेशन एवं अदर एक्‍टस' पर कार्यशाला संपन्‍न

भोपाल, 25 जुलाई (वार्ता) पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में 20 से 25 जुलाई तक ''सोशल लेजिसलेशन एवं अदर एक्ट्स'' विषय पर 6 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में 69 अधिकारी उपस्थित हुए।
पुलिस मुख्यालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यशाला में 2014, 2015, 2016 और 2017 बैच के आईपीएस अफसर एवं 37 एवं 38 वे बैच के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 69 अधिकारी उपस्थित हुए। इस कार्यशाला का समापन आज पुलिस महानिदेशक विवके जौहरी द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती अरूणा मोहन राव ने इस कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में बताया तथा इस विषय की वर्तमान परिवेश में क्या उपयोगिता है, उसके बारे में भी जानकारी दी।
श्री जौहरी ने प्रतिभागियों को कहा कि इस प्रशिक्षण को फील्‍ड में उपयोग करेंगे तो आप अधिक दक्षता से कर्तव्‍य निर्वहन कर सकेंगे। उन्‍होंने प्रशिक्षुओं से फीडबेक भी लिया जिसमें एसपी वाहिनी सिंह, एएसपी अमित तुरानी, इंदौर तथा एसडीओ शिवेन्‍दु जोशी, पिपरिया ने इस वेबिनार को अत्‍यंत ही उपयोगी बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल विनीत कपूर द्वारा किया गया तथा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मप्रपुअ भौरी, भोपाल श्रीमती रश्मि पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नाग
वार्ता
image