Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कारगिल विजय दिवस पर उषा ने दी शुभकामनाएँ

भोपाल, 25 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और अध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
सुश्री ठाकुर ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय शुरू कर देश को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। उन्होंने शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए मातृ भूमि की रक्षा में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा, अनुज नायर, मेजर पद्ममणि आचार्य, ले. मनोज पाण्डेय, कैप्टन सौरभ कालिया, स्क्वार्डन लीडर अजय आहूजा सहित अनेक वीरों को याद किया।
उन्होंने कहा कि मातृ भूमि के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों का हौसला और साहस हिमालय से भी ऊँचा था। शहीदों ने भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की सर्वोच्च परम्परा का निर्वहन किया। भारत माँ के उन वीर सपूतों को हम शत-शत नमन करते हैं, जो देश की सीमाओं की रक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं।
नाग
वार्ता
image