Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में नक्सल प्रभावित बीजापुर देश में प्रथम

रायपुर 25 जुलाई(वार्ता)नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले को देश में प्रथम स्थान मिला है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नीति आयोग द्वारा आज जून-20 की स्थिति में जारी की गई आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में बीजापुर ने विभिन्न मानकों पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है।स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए बीजापुर ने अपने डेल्टा अंकों में देश में सर्वाधिक 2.3 अंकों की वृद्धि की है।
फरवरी में हुई डेल्टा रैंकिंग में बीजापुर को 48.1 अंक मिले थे जबकि जून की रैंकिंग में इसे 50.4 अंक मिले हैं।बीजापुर के डेल्टा अंकों में बढ़ोतरी पूरे देश में सर्वाधिक है।आकांक्षी जिलों के रूप में शामिल देश भर के 112 जिलों में बीजापुर जिले ने पहला स्थान हासिल किया है।
साहू
वार्ता
image