Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में पाए गए कोरोना के 166 नये मामले

भोपाल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज 166 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये। इन मरीजों को मिलाकर भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6490 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 166 कोरोना संक्रमित पाये गये है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब 6490 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं। राहत की खबर यह है कि अभी तक पाए गये मरीजों में से 3900 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर पहुंच गये है। वहीं वर्तमान में 2500 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों (एक्टिव) का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस महामारी के कारण अब तक जिले में 164 लोगों की मौत हो चुकी है।
भोपाल में हर दिन कोरोना संक्रमण के सौ से अधिक मामले सामने आ रहे है। यहा तक कि एक्टिव केस के मामले में भोपाल ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना नियंत्रण के लिए शहर में काफी सख्ती बरती जा रही है। सड़कों पर आवागमन रोकने के लिए सभी मुख्य मार्गो पर बेरिकेट लगाया गया है।
नाग
वार्ता
image