Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ओबीसी आरक्षण के नाम पर कांग्रेस पर आरोप

भोपाल, 03 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (आेबीसी) को आरक्षण के नाम पर पाखंड कर रही है।
श्री सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा है 'अोबीसी आरक्षण के नाम पर कांग्रेस पाखंड कर रही है। मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रतिबद्ध हैं। 18 अगस्त को उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के पक्ष में सरकार ताकत से अपना पक्ष रखेगी।'
ओबीसी को आरक्षण 27 प्रतिशत किए जाने के संबंध में मामला राज्य उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में शीघ्र ही फिर से सुनवायी होने वाली है। इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं।
प्रशांत
वार्ता
image